जालौन
जालौन में पंद्रहवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए साहित्यकार व पत्रकार कृष्णगोपाल रिछारिया
जालौन/कोंच-वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता और साप्ताहिक 'रिछारिया दर्शन' के संस्थापक/ प्रधान संपादक रहे स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया को उनकी पंद्रहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्घांजलि देते हुए उनके कृत कार्यों को याद किया गया।दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

जालौन/कोंच-वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता और साप्ताहिक ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक/ प्रधान संपादक रहे स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया को उनकी पंद्रहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्घांजलि देते हुए उनके कृत कार्यों को याद किया गया।दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जुटे नगर के तमाम समाजसेवियों और पत्रकारों ने उन्हें कलम का धनी पत्रकार निरुपित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा, दिवंगत पत्रकार रिछारिया ने पत्रकारिता को दबे कुचलों की लाठी बनाया। उन्होंने गरीबों और किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा उनकी आवाज अखबार के माध्यम से बुलंद की। उन्हें आशु कवि के रूप में भी जाना जाता है। मुख्य अतिथि रमेश तिवारी ने कहा, दिवंगत पत्रकार रिछारिया खासतौर पर कृषक समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील और मुखर रहे। उनके पदचिन्हों पर चल कर पत्रकारिता के श्रेष्ठ मानदंडों को स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने पीत पत्रकारिता की हमेशा मुखालफत की और उनकी कलम सच्चाई का उद्घाटन करने में लगी रही। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने उन्हें भावसिक्त श्रद्घाप्रसून अर्पित करते हुए उन्हें एक श्रेष्ठ कलमकार बताया। दिवंगत रिछारिया के परिजनों उनकी पत्नी पद्मावती, पुरुषोत्तमदास, श्याममोहन, राममोहन, अनिलकुमार, अभिषेक, ऋषभ, निशू, कपिल, कुशाग्र, अक्षत, श्रीजी रिछारिया, नंदन तिवारी आदि ने जरूरतमंदों को भोजन कराया। इस अवसर पर प्रो. वीरेंद्रसिंह, रमेश तिवारी, कढोरेलाल यादव, केशव बबेले, श्रीकांत गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, हरिश्चंद्र तिवारी, मिरकू महाराज,पत्रकार अंजनी श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजाल खान, संजय सोनी, रविकांत द्विवेदी,अशफाक खान बल्लू, दिलीप पटेल, पवन अग्रवाल, तरुण निरजंन, जयप्रकाश रावत, राहुल राठौर, विवेक दुवे, दुर्गेश कुशवाहा, हरिओम याज्ञिक, शैलेंद्र पटेरिया, संजय यादव, नवीन कुशवाहा आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी