होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Yo Yo Honey Singh New album: 9 साल बाद हनी सिंह की नई एल्बम हो रही रिलीज, सिंगर ने बयां किया ब्रेकअप का दर्द Yo Yo Honey Singh New album: 9 साल बाद हनी सिंह की नई एल्बम हो रही रिलीज, सिंगर ने बयां किया ब्रेकअप का दर्द Yo Yo Honey Singh New album: हनी सिंह ने काफी समय बाद लोगों को एंटरटेन करने के लिए वापसी की है. दिमागी बिमारी से परेशान हनी सिंह के हाल ही में हुए ब्रेकअप ने भी उनके एल्बम की रिलीज में देरी की. By: ABP Live | Updated at : 16 Apr 2023 12:31 PM (IST)
9 साल बाद हनी सिंह की नई एल्बम हुई रिलीज ( Image Source : yo yo honey singh – instagram )
Yo Yo Honey Singh New album: हनी सिंह के गानों की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने दिए हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. अब 9 साल बाद फिर हनी सिंह अपने डिप्रेशन से लड़कर वापस लौटे हैं. अब उनकी नई एल्बम हनी 3.0 रिलीज के लिए तैयार है. इसका पहला गाना एक अप्रैल को एक लाइव कॉन्सर्ट में रिलीज किया गया है.
हनी सिंह काफी समय के ब्रेक के बाद अपने काम पर वापस लौटे, लेकिन उनके ब्रेक अप के चलते हाल ही में फिर उन्हें कुछ वक्त का ब्रेक लेना पड़ा. अब उन्होंने ये खुलासा किया है कि उनके ब्रेकअप के चलते एल्बम रिलीज पर क्यों असर पड़ा.
ब्रेकअप के बाद फिर लिखना पड़ा एल्बम
हनी सिंह ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘अब भी जब मैंने नई शुरुआत की थी, उस समय मैं प्यार में था और उस वक्त मैंने एक पूरा एल्बम बनाया था. जो रोमांटिक था, लेकिन दुर्भाग्य से, ये रिश्ता जारी नहीं रहा, इसलिए मुझे एल्बम को पलटना पड़ा. एल्बम में देरी हुई. इसमें 3 महीने की देरी हुई. ये जनवरी में आने वाला था, लेकिन अब अप्रैल में आया है. मैंने एल्बम को पूरी तरह से फ्लिप कर दिया है. शुरुआत में एल्बम का डायरेक्शन प्यार, डांस और रोमांस का था लेकिन जब रिश्ता टूट गया तो मैंने एल्बम को पलट दिया.’
हनी सिंह ने एल्बम की जानकारी देते हुए बताया कि ‘अब ये मसालेदार, व्यावसायिक और पुरानी शैली का है. इसमें 9 गाने थे और 9 गानों में प्यार, डांस और रोमांस था और 1 गाना ‘नागन’ था, जो उन पुराने दर्शकों के लिए था जो स्ट्रांग पंजाबी वाइब्स चाहते हैं. अब मेरा एल्बम ‘नागन’ से शुरू होता है और मैंने एक गाना (एल्बम के पहले संस्करण से) ‘तुझ पे प्यार’ रखा है, जो रिलीज होने जा रहा है. मैंने एल्बम से बाकि सभी गाने हटा दिए हैं.’
जो देखते हैं उस पर गाने लिखते हैं हनी
हनी सिंह ने अपने गानों के बारे में बात करते हुए बताया कि वो जो देखते हैं उसपर गाने लिखते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने जो भी जीवन जिया, मैंने उसे लिखा. मैंने जो देखा, लिखा. मैं पार्टी करता था. मैं देखता था कि कोई लड़की पेयर बना रही है तो मैंने लिखा, ‘एन्ना वी ना डोप शोप मारेया करो, सानू एह वे कह नक चढ़ेया करो’. मैंने जो कुछ भी जिया, मैंने लिखा. मुझे प्यार हो गया, मैंने अपना दिल तोड़ दिया, मैंने एक गीत लिखा. मैंने पार्टी की, मैंने एक गीत लिखा, मैंने शराब पी, मैंने एक गीत लिखा. अगर मैं बहुत पीता, तो मैं लिखता, ‘चार बोतल वोडका’.”
यह भी पढ़ें: ‘TV देखकर लगता था डर, 6 साल तक नहीं की फोन पर बात…’, सालों मानसिक बीमारी से जूझे Honey Singh, अब छलका दर्द
Published at : 16 Apr 2023 12:31 PM (IST) Tags: Yo Yo Honey Singh New album Yo Yo Honey Singh breakup Yo Yo Honey Singh bipolar disease हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi