‘योगी बाबा का बुलडोजर दिल्ली में भी चलना चाहिए’, हिमांशु की हत्या के विरोध में VHP की हुंकार

2 Min Read

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना इलाके में बीते सोमवार को हिमांशु नाम के युवक की मुस्लिम प्रेमिका के दो भाइयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज 14 अप्रैल को हुंकार सभा आयोजित की।

हिंदू नेता जय भगवान गोयल ने कहा मुस्लिम इस देश को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं। हिंदुओं की हत्या की जा रही है। हिंदुओं शस्त्र उठा लो। संसार में शक्ति की पूजा होती है।

बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगें, हिंदू-मुस्लिम कभी भाई-भाई नहीं हो सकते हैं। जाति चाहे अनेक हैं, लेकिन हिंदू एक है। योगी बाबा का बुलडोजर दिल्ली में भी चलना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, “हिमांशु को कायरों ने घेरकर मारा है। हिंदुओ अब मरना नहीं है, मारना है। कानूनी लड़ाई विहिप लड़ेगा। हिंदुओं को कोई भी पार्टी सुरक्षित नहीं कर सकती।”

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का नाम लिए बिना सुरेंद्र गुप्ता ने कहा बहुत से नेताओं को होली में अली व रमजान में राम याद आ जाते हैं। वह हिंदुओं को भूल जाते हैं।

वहीं, हिमांशु की मां ने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इससे पहले, पिछले मंगलवार को हिमांशु के परिवार, पड़ोसियों और समर्थकों ने गोकुलपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था।

जानें पूरा मामला

बता दें कि पूर्वी दिल्ली में गोकलपुरी में मुस्लिम युवती से प्रेम करने की सजा पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय हिमांशु उर्फ चीकू को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दोनों शादी करना चाहते थे, हालांकि चर्चा यह भी है कि उनकी शादी हो चुकी थी।

इससे नाराज युवती के भाई साहिल खान और शाहरुख खान ने बीते सोमवार रात को बीच गली में हिमांशु को चाकू से गोद दिया। उसके शरीर पर चाकू के आठ घाव मिले हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version