मैनपुरी में खोखला साबित हुआ योगी सरकार का फरमान
गांव हो या शहर, ना हो अनावश्यक विद्युत कटौती योगी सरकार का यह फरमान हुआ खोखला साबित

विद्युत सब स्टेशनों पर ही मिल रही मात्र 15 घंटे बिजली, तो कैसे दें उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली । 25 अप्रैल को योगी सरकार द्वारा अनावश्यक विद्युत कटौती न किये जाने के फरमान के बाद भी हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए नासूर बनी हुई है।
गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। ग्रामीण इलाकों में तो रात भर में बमुश्किल तीन से चार घंटे आपूर्ति मिल पा रही है। किसानों की मक्का, मूंगफली, उर्द, मूंग, हरे चारे की फ़सलें सूख रहीं हैं। फोन पर जानकारी लेने पर अधिकारी, कर्मचारियों का एक ही जबाव होता है कि ऊपर से सप्लाई फेल है। जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि सभी विद्युत कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि अनावश्यक रूप से बिजली की कटौती ना की जाए।
बाइट – अविनाश कृष्ण सिंह जिलाधिकारी मैनपुरी
रिपोर्ट- चन्द्र जीत सिंह