किशमिश के फायदे जान रह जाएंगे दंग
चाहे महिला जिस भी उम्र की हो वह अपने बालों से लेकर चेहरे और शरीर की सुंदरता का खास ख्याल रखती है. अगर आप भी अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए होम रेमेडीज़ ट्राई करती हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है

महिलाओं की भी चाहत होती है कि वह सबसे आकर्षक और खूबसूरत दिखें. वह अपने बालों से लेकर चेहरे और शरीर की सुंदरता का खास ख्याल भी रखती है.

दरअसल किशमिश के पानी में विटामिन ई और विटामिन सी पाया जाता है. चेहरे के दाग- धब्बों को भी हल्का करने के लिए किशमिश का पानी एक अच्छा स्त्रोत है. किशमिश का इस्तेमाल आप अपने चेहरे की दमकते त्वचा के लिए कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं फेसपैक किशमिश के पानी की मदद से फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले रात भर किशमिश को साफ पानी से धो कर नए पानी में रखना होगा. अगली सुबह किशमिश के पानी में शहद और मैदा एड कर लें. इसका एक थिक पेस्ट बना कर फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. फेस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इसका असर आपको चेहरे पर दिखाई देगा.
ऐसे बनाएं फेस टोनर किशमिश का पानी एक बढ़िया फेस टोनर का भी काम करता है. इसे तैयार करने के लिए किशमिश के पानी में गुलाब जल और नींबू की कुछ बूंदें एड कर लें