पीलीभीत में तालाब में डूब कर युवक की मौत
पीलीभीत में तालाब से मिट्टी लेने गए युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई

पीलीभीत में तालाब से मिट्टी लेने गए युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि घटना जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में पड़ने वाले घुंघौरा गांव की है। जहां बताया जा रहा है नेतराम का बेटा भारत तालाब से मिट्टी निकालने गया था मिट्टी निकालते समय भारत को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। जिसके चलते भारत तालाब की गहराई में पहुंच गया। शोर शराबा होने पर खेतों में काम कर रहे है। आसपास के लोगों ने भारत को वामुश्किल निकाला और सीएचसी बीसलपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
बाइट-नेतराम / मृतक का पिता
रिपोर्टर,- सरताज सिद्दीकी