नोेएडा के एक नामी बार में पिटाई से युवक की मौत
नोएडा के गार्डेंस गैलरिया मैं हुई बृजेश की हत्या को 24 घंटे का वक्त बीत गया है ऐसे में पुलिस कार्रवाई भी जारी है।

नोएडा के गार्डेंस गैलरिया मैं हुई बृजेश की हत्या को 24 घंटे का वक्त बीत गया है ऐसे में पुलिस कार्रवाई भी जारी है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 8 लोग नामजद और एक अज्ञात का नाम शामिल है। इसमें 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 2 लोग फरार बताए जा रहे हैं उनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन करके तलाश शुरू कर दी।
बता दें कि गार्डेंस गैलरिया में पैसे के लेनदेन को लेकर पार्टी कर रहे बृजेश और उसके दोस्तों का लॉस्ट लेमन पब के कर्मचारियों से झगड़ा होता है जिसके बाद मारपीट की नौबत आ जाती है और इसमें बृजेश जो कि बिहार का रहने वाला है वह घायल हो जाता है
और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। बड़ा सवाल यह है कि जिस जगह यह हादसा हुआ ठीक उसके सामने पुलिस चौकी भी मौजूद है और इससे पहले भी पब और बार के अंदर इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं उसके बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया ताकि पब और बार वालों की मनमानी को रोका जा सके।
बाइट: रणविजय सिंह एडिशनल डीसीपी नोएडा
रिपोर्टर:–साजिद अली