कन्नौज
कन्नौज में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से युवक की हुई मौत
यूपी के कन्नौज जिले में पैदल बाजार जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

यूपी के कन्नौज जिले में पैदल बाजार जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इलियास नाम का एक युवक पैदल बाजार करने आया था कि तभी रास्ते में उसको एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । हादसे को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया तो वही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट -पंकज श्रीवास्तव