उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक जानवर के प्रति इंसानियत सामने आई है। आज की इस दुनिया में लोग अपनों के लिए जान जोखिम में नहीं डालते हैं। और यहां युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक जानवर की जान को बचाया है। घास चरते समय 30 फीट गहरे बोरवेल में बकरी का बच्चा गिर गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बकरी के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला।
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा का है। यहां गांव निवासी सत्यवीर सिंह की भतीजी शाम गांव के नजदीक जंगल में बकरी चराने गई थी। इस दौरान अचानक बकरी का बच्चा घास चरता हुआ खराब पड़े 30 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। जिसके बाद बकरी के बच्चे की गड्ढे के में गिरने की सूचना बच्चों ने गांव में दी। घटना की सूचना आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से बराबर में गड्ढा खोदकर बकरी के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर कई घंटों तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहा । वही, वहां मौजूद किसी व्यक्ति पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। तो वही वीडियो देखकर लोग बचाने वालों की तारीफ के पुल बांध रहे हैं। क्योंकि आज की इस दुनिया में लोग अपनों के लिए जान जोखिम में नहीं डालते इस युवक ने तो एक जानवर के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया।