फर्रुखाबाद
फर्रूखाबाद में शौच करने गए युवक की गोली लगने से हुई मौत
फर्रूखाबाद में एक युवक के सिर में गोली लगने से मौत हो गयी है। दीपक नाम का ये युवक रात को शौच करने गया था।जहां अचानक उसके सिर में गोली लगी और मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी।

फर्रूखाबाद में एक युवक के सिर में गोली लगने से मौत हो गयी है। दीपक नाम का ये युवक रात को शौच करने गया था।जहां अचानक उसके सिर में गोली लगी और मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी। आपको बता दें कि दीपक नाम का ये युवक जहानगंज थाना के बेहटा का रहने वाला बताया जा रहा है जो,शमशाबाद थाने के गढ़िया हैबतपुर में अपनी बुआ के घर रहकर एक मेडिकल कालेज से बी फार्मा की पढ़ायी कर रहा था।देर रात को दीपक शौच करने के लिये खेत पर गया था उसी समय उसके सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी।दीपक को घर वाले आनन फानन में जिला लोहिया अस्पताल में लेकर भागे जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सीटी प्रदीप सिंह और शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला पुलिस वालों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गये हैं। रिपोर्ट –अभय ठाकुर