यूट्यूबर मनीष कश्यप को एक लम्बे समय के बाद अब बहुत बड़ी राहत मिली है. यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब तमिल नाडु की जेल की जगह बिहार के जेल में ही रहना होगा. पटना सिविल कोर्ट ने आदेश में कहा है कि मनीष कश्यप तमिलनाडु में जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होंगे. बता दें, मनीष कश्यप को तमिलनाडु में सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. ऐसा भी कहा जा रहा हैं, कि अब जब तक मनीष कश्यप को बिहार से संबंधित मामलों में बेल नहीं मिलेगी तब तक बिहार के ही जेल में रहेंगे.
बता दें, सोमवार को तमिलनाडु से बिहार पहुंचे यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया के न्यायालय में सुनवाई के लिए पेश किया गया था. बेतिया के न्यायालय में सुनवाई के बाद मनीष कश्यप को बेउर जेल भेज दिया गया. जहां जेल प्रशासन ने पहले तो उन्हें रखने से इंकार कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद एक रात के लिए जेल प्रशासन ने मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल में रखने की इजाजत दे दी.
बता दें, जेल प्रशासन का कहना था कि आखिर वह अपने बेऊर जेल में मनीष कश्यप को क्यों रखें, जबकि न्यायालय ने आदेश बेतिया की जेल में रखने को दिया हैं. इस बात को लेकर मनीष कश्यप के भाई ने उनके सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी जेल प्रशासन मनीष कश्यप को दिन भर एक जेल से दूसरे जेल घुमाते रहने की बात कही थी.
गौरतलब हैं, यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसका वीडियो वायरल का आरोप है. इसे लेकर तमिलनाडु पुलिस ने तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था.