जीनत अमान को एक गलती पर देनी पड़ी फीस की ‘कुर्बानी’, फिरोज खान ने काट लिए थे पैसे  

4 Min Read

नई दिल्ली। जीनत अमान हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं, जो अपने दौर में हिट फिल्मों के लिए पक्की गारंटी मानी जाती थीं। 70 के दशक में जीनत ने बतौर अभिनेत्री एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी, जो सिलसिला करीब 80 के दशक तक जारी रहा।

हर फिल्ममेकर्स जीनत अमान को अपनी फिल्म में रखना चाहता था। यहां तक की अभिनेता और निर्देशक रहे फिरोज खान भी उनके साथ फिल्म बनाने की तैयारी में थे। फिल्म का नाम था कुर्बानी, लेकिन इस किस तरह से जीनत ने उनकी इस मूवी ऑफर को पहले ठुकराया और फिर बाद में वह इसके लिए राजी हुईं। आइए हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से में कुर्बानी से जुड़ा ये वाकया जानते हैं।

जीनत ने ठुकराया था कुर्बानी का ऑफर

1980 में फिल्म फिरोज खान के निर्देशन में बनी फिल्म कुर्बानी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर आपने कई सारे तथ्य पर पहले भी बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन जीनत अमान को ये फिल्म कैसे मिली इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

कुछ समय पहले जीनत अमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर फिरोज खान और कुर्बानी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया- कुर्बानी के लिए मेरे पास फिरोज जी का कॉल आया और उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया। लेकिन इस फिल्म के ऑफर को मैंने मना कर दिया, क्योंकि मुझे कुछ खास समझ नहीं। मेरी तरफ से नो सुनकर फिरोज गुस्से में थिलमिला गए और मुझे बुरा-भला बोलने लगे।

लेकिन कुछ महीने बाद उनका मेरा पास दोबारा कॉल आया और उन्होंने मुझसे कहा कि कुर्बानी के लिए आप मना मत करो क्योंकि ये लीड एक्ट्रेस का सवाल है। उनकी बात को सुनकर मैंने अपना विचार बदल दिया और इस मूवी के लिए राजी हो गई।

फिरोज ने काट ली फीस

जब 1979 में फिल्म कुर्बानी की शूटिंग चल रही थी तो सेट पर कुछ ऐसा हो गया था, जिसकी वजह से जीनत अमान को अपनी फीस में कटौती झेलनी पड़ी। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में बताया- एक रोज में कुर्बानी के सेट पर थोड़ी देरी से पहुंच पाई, क्योंकि उससे पहले की रात में किसी पार्टी में गई हुई थी और सुबह देर से उठी।

इसकी वजह से फिल्म के सेट पर जाने में मुझे अतिरिक्त समय लग गया लेकिन मेरा 1 घंटे देरी से आना फिरोज जी को पसंद नहीं आया और वह मुझे डांटने लगे और बोले- बेगम आप आज देर से आई हो और इसकी कीमत तो आपको चुकानी पड़ेगी। इस गलती के लिए उन्होंने मुझे नहीं बख्शा और मेरी फिल्म की जो फीस थी, उसमें से कुछ पैसे काट लिए।

सुपरहिट रही कुर्बानी

फिल्म कुर्बानी में जीनत अमान, फिरोज खान के अलावा अभिनेता विनोद खन्ना ने भी अहम भूमिका को अदा किया। लव ट्रायंगल की शानदार कहानी वाली कुर्बानी और इसके गानों ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता। आलम ये रहा कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। सिर्फ इतना ही नहीं फिरोज खान की ये मूवी तत्कालीन साल की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हुई।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version