3 भाइयों ने दिल्ली में ली थी ‘बादशाह’ की जान, पुलिस ने ‘अकबर’ की शिकायत पर बिहार से पकड़ा

3 Min Read
3 भाइयों ने दिल्ली में ली थी ‘बादशाह’ की जान, पुलिस ने ‘अकबर’ की शिकायत पर बिहार से पकड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी दुश्मनी के कारण एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 3 भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मनीष, राजेश उर्फ हड्डी और राजा पिछले साल सितंबर से फरार चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि वे इस अपराध के बाद बिहार में छिपे हुए थे। ये तीनों भाई भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 109(1) (हत्या का प्रयास) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत दर्ज मामले में वॉन्टेड थे।

तीनों भाइयों के खिलाफ जारी थे गैर-जमानती वारंट

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने पहले ही तीनों भाइयों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे। पुलिस ने हत्या का यह मामला मृतक के दोस्त अकबर की शिकायत पर दर्ज किया था। अकबर ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने पहले किसी पुरानी लड़ाई को लेकर उसे और उसके भाई राजा को धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन मनीष ने अपने भाइयों राजेश और राजा के साथ मिलकर कुछ साथियों की मदद से शिकायतकर्ता के ग्रुप पर पहले से प्लान करके हमला किया। इस हमले में शिकायतकर्ता के करीबी दोस्त बादशाह को कई बार चाकू मारा गया और वह मौके पर ही ढेर हो गया।

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने कबूला गुनाह

पुलिस ने बताया कि बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बिहार के बेगूसराय जिले में छिपे हुए हैं। 8 जनवरी को पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया और बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने हत्या में अपनी भूमिका कबूल कर ली। पुलिस के मुताबिक, मनीष पर चोरी, हथियारों से जुड़े अपराध और हत्या के प्रयास समेत 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजा पर भी 3 मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि राजेश उर्फ हड्डी भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version