37 साल के फेमस एक्टर की गई जान, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत, फैंस को लगा सदमा

3 Min Read
37 साल के फेमस एक्टर की गई जान, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत, फैंस को लगा सदमा

चीनी अभिनेता एलन यू मेंगलोंग का 37 साल की उम्र में बीजिंग में एक इमारत से गिरने के कारण निधन हो गया। यह दुखद घटना 11 सितंबर को हुई, जिसकी पुष्टि उनकी प्रबंधन टीम ने उसी दिन चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक आधिकारिक बयान जारी कर की। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने किसी भी आपराधिक साजिश से इनकार किया है। एक्टर की मौत से इंडस्ट्री और परिवार वाले दुख में डूबे हुए हैं। एक्टर के फैंस भी इस घटना से हैरत में हैं और समझ नहीं पा रहे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ है।

मौत के बाद जारी किया गया बयान

बयान में कहा गया, ‘गहरे दुख के साथ हम सूचित कर रहे हैं कि हमारे प्रिय मेंगलोंग का 11 सितंबर को एक दुखद दुर्घटना में निधन हो गया। पुलिस ने किसी भी आपराधिक संलिप्तता से इनकार किया है। हम आशा करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार व दोस्तों को इस कठिन समय में शक्ति मिले।’ अभिनेता के निधन की खबर से मनोरंजन जगत और प्रशंसकों के बीच गहरा शोक फैल गया है। सोशल मीडिया पर दुनियाभर से फैंस ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलियां दीं।

शॉक में फैन

एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि यह सच है। मैं चाहता था कि ये सिर्फ अफवाह हो। यू मेंगलोंग ने ‘टीएमओपीबी’ में बाई जेन के रूप में बेहतरीन काम किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वह सिर्फ 37 साल के थे, जीवन सचमुच बहुत छोटा है।’

फैन का रिएक्शन

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत अचानक हुआ और सब लोग सदमे में हैं। अब भी भरोसा नहीं हो रहा… शांति से विश्राम करो, यू गे। आशा है तुम उस खूबसूरत जगह पर हो।’

कैसा रहा करियर

एलन यू मेंगलोंग ने अपने अभिनय करियर में कई हिट टेलीविजन ड्रामा में काम किया था। IMDb के अनुसार, उनकी प्रमुख ड्रामों में ‘द लीजेंड ऑफ व्हाइट स्नेक’, ‘इटरनल लव’, ‘लव गेम इन इस्टर्न फैंटेसी’, ‘ऑल आउट ऑफ लव शामिल हैं।’ अपने अभिनय के लिए उन्हें कई प्रशंसा मिली। खासतौर पर ‘द लीजेंड ऑफ व्हाइट स्नेक’ में उनके अभिनय के लिए उन्हें गोल्डन बड नेटवर्क फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स में ‘ब्रेकथ्रू एक्टर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी मिला था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version