Follow
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। चार जून को मतणना होगी।
इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।
दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसदी वोटिंग
सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। आज ही वाराणसी सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं।
राज्यवार मतदान प्रतिशत
यूपी 39.31
ओडिशा 37.64
चंडीगढ़ 40.14
झारखंड 46.80
पंजाब 37.80
पश्चिम बंगाल 45.07
बिहार 35.65
हिमाचल प्रदेश 48.63
टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, एक व्यक्ति गंभीर
पश्चिम बंगाल के जयनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कैनिंग में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में पथराव में एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है।
भाजपा सांसद किरण खेर ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
‘बीजेपी ने बढ़ाया भ्रष्टाचार’ बोलीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
मतदान करने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, इनके(भाजपा) 10 साल के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ा है। लोगों के दिल में काफी रोष है और लोग चाहते हैं कि एक ऐसी सरकार बने जो देश और प्रदेश को भी विकास की ओर ले जाए।