टी20 क्रिकेट आने के बाद ज्यादातर देशों में टी20 लीग्स खेली जा रही है। अब टी20 के बाद 10-10 ओवर्स का ECS टी10 टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है, जहां लंदन काउंटी क्रिकेट और गिल्डफोर्ड के बीच मैच खेला गया। इसमें लंदन काउंटी क्रिकेट की टीम ने 71 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में उस्मान गनी ने दमदार बल्लेबाजी की। वह ओपनिंग करने उतरे और पारी की शुरुआत से ही उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की।
उस्मान गनी ने खेली 153 रनों की पारी
उस्मान गनी ने 43 गेंदों में 153 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 17 छक्के शामिल रहे। उनके आगे विरोधी टीम के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि गनी को किस एरिया में गेंदबाजी करें। उनके अलावा इस्माइल बहारामी ने 19 गेंदों में 61 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही लंदन काउंटी क्रिकेट की टीम 226 रनों का स्कोर 10 ओवर्स में ही बनाने में सफल हो पाई। गिल्डफोर्ड के बॉलर्स एक भी विकेट नहीं ले पाए और खूब रन लुटाए।
विल अर्नी के ओवर में बने 45 रन
लंदन क्रिकेट काउंटी की टीम के खिलाफ 8वां ओवर विल अर्नी ने किया। इस ओवर में उनके सामने उस्मान गनी थे। विल की इस ओवर में खूब धुनाई हुई और 45 रन लुटा दिए। ओवर में उन्होंने पहली गेंद नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लग गया। इसके बाद पहली लीगल डिलीवरी भी छक्का लगा। फिर उन्होंने वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया। इसके बाद दूसरी लीगल डिलीवरी पर छक्का लगा। इसके बाद जब वह तीसरी गेंद पर फेंकने आए, तो वह वाइड हो गई और चौके के लिए चली गई।
इस तरह से ओवर में दो ही लीगल डिलीवरी हुई थीं और वह 29 रन लुटा चुके थे। फिर उनकी तीसरी लीगल डिलीवरी पर छक्का लगा, चौथी गेंद डॉट रही और पांचवीं गेंद पर छक्का लगा और आखिरी गेंद पर चौका लगा। इस तरह से ओवर में कुल 45 रन बने।
गिल्डफोर्ड के बल्लेबाज रहे विफल
गिल्डफोर्ड की तरफ से बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लिए ओस्कर मिखाइल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। नाथन बाउचर ने 32 रन दिए। 10 ओवर्स के बाद टीम 155 रन बना पाई और मुकाबला 71 रन से हार गई।