नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘गुड्डी’ जया बच्चन का आज 76वां जन्मदिन है। एंटरटेनमेंट लाइफ से लेकर पॉलिटिकल वर्ल्ड और इसके आगे भी उन्होंने खुद को साबित किया है।
जया बच्चन को उनके बर्थ डे पर सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां मिली हैं लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें सबसे खास अंदाज में विश किया है । बिग बी ने अपने ब्लॉग में वाइफ के लिए कुछ ऐसा लिखा है, जो किसी भी फैन को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर सकता है।
अमिताभ ने स्पेशल अंदाज में किया विश
अपनी वाइफ को अमिताभ बच्चन ने स्वीट तरीके से विश किया है। बिग बी ने लिखा, ‘इस दिन हम आपको शुभकामनाएं देते हैं…परिवार की ओर से बधाई और प्यार। यह एक और परिवार के जन्म की सुबह है, जिसके लिए किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है। आज अर्धांगिनी का जन्मदिन है।उनके लिए मिली सभी शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से आभार।
आधी रात हुआ सेलिब्रेशन
बिग बी ने ब्लॉग में बताया कि आधी रात को पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ। रात करीब 2.30 बजे तक सब सोने गए, लेकिन नींद भी सुबह 4 या 5 बजे से पहने नहीं आ सकी।
खूब हिट रही अमिताभ-जया की जोड़ी
बता दें कि जया बच्चन ने 15 की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। उनकी पहली फिल्म सत्यजीत रे की ‘महानगर’ थी। यह बंगाली फिल्म थी। इसके बाद जया ने बॉलीवुड में कदम रखा। हिंदी सिनेमा में उनकी पहली मूवी 1971 में आई ‘उपहार’ थी। जया बच्चन की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर खूब हिट रही। दोनों ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘सिलसिला’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ सहित कई मूवीज में काम किया।