वेल्लोर। पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा,”14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा।”
पीएम मोदी ने कहा,”पूरी DMK एक ‘ पारिवारिक कंपनी’ बन गई है। यह द्रमुक की पारिवारिक राजनीति के कारण है कि तमिलनाडु के युवाओं को समृद्ध होने का कोई मौका नहीं मिल रहा है।”
धर्म, जाति के नाम पर लड़ती है डीएमके
डीएमके और स्टालिन सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके की राजनीति का मुख्य आधार है, बांटो, बांटो और बांटो। यह पार्टी देश की लोक भाषा के नाम पर लड़ती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ती है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,”तमिलनाडु के लिए, यह एक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन डीएमके नहीं चाहती कि तमिलनाडु में विकास हो। राज्य आगे बढ़े और विकास एवं समृद्धि को अपनाए।”
केवल 2 वर्षों में 4,600 करोड़ की लूट
PM मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर ‘पहला कॉपीराइट’ डीएमके पार्टी ने ‘अर्जित’ कर लिया है। यह तमिलनाडु राज्य को बुरी तरह से लूट रहा है। खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। केवल 2 वर्षों में तमिलनाडु को 4,600 करोड़ रु. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितना बड़ा ‘लूट का खेल’ चल रहा है।
तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा
पीएम मोदी ने विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को नहीं पता कि तमिलनाडु की धरती एक नया इतिहास रचने जा रही है। आपका विश्वास और प्यार मुझे और अधिक समर्पित और अधिक भक्तिपूर्ण बनने के लिए मजबूत करता है। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पूरा तमिलनाडु कह रहा है फिर एक बार, मोदी सरकार। हमें तमिलनाडु के विकसित राज्य बनाना है।