बेंगलुरु/कोलकाता। रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कैफे में आईईडी रखने वाले आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के मास्टरमाइंड अब्दुल मथीन ताहा के रूप में पहचान की गई है।
एनआईए ने हाल ही में 01 मार्च को रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में आईईडी के जरिये धमाके को अंजाम देने के आरोपी व्यक्ति की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-षड्यंत्रकारी की पहचान अब्दुल मतीन ताहा के रूप में की थी। दोनों कर्नाटक के शिवमोगा जिले के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने के बाद वे बंगाल चले गए थे।
NIA के एक प्रवक्ता ने कहा कि फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों के तहत, एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली थी।
इससे पहले. चिक्कमगलुरु के खालसा निवासी मुजम्मिल शरीफ को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसने मुख्य आरोपी को रसद सहायता प्रदान की थी। शरीफ से पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने 29 मार्च को प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।