फतेहपुर जिले में तिहरे हत्याकांड के बाद आरोपों से घिरे ललौली थानाध्यक्ष वृंदावन राय लाइन हाजिर हुए हैं। थरियांव और सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी भी लाइन भेजे गए हैं। वहीं, राधानगर व असोथर थाने में तैनात निरीक्षकों से थानेदारी छिनी है। एसपी धवल जायसवाल ने बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया। फेरबदल की गस्ती मंगलवार भोर जारी हुई।
इसमें 10 इंस्पेक्टर और आठ एसआई का स्थांतरण हुआ है। ललौली थानाध्यक्ष वृंदावन राय की एक साल पहले हथगाम थाने में थानाध्यक्ष थे। इस दौरान अखिरी गांव के प्रधान पुत्र पप्पू सिंह को हत्यारोपी मुन्नू सिंह पक्ष ने खेत में घसीटकर पीटा था। इसका वीडियो भी तिहरा हत्याकांड के बाद वायरल हुआ। प्रकरण में पुलिस अधिकारियों ने माना कि मारपीट के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई थी।