वाराणसी। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उप्र की जेलों में सबसे ज्यादा दलित, पिछड़ा, आदिवासी और मुसलमान हैं। बुलडोजर से घर हमारा तोड़ा जाता है। पैर में गोली हमारे मारी जाती है और जेल में जहर हमें दिया जाता है। इसलिए हम चाहते हैं कि हम सिर्फ वोट डालने वाले न रह जाएं। हम वोट लेने वाले भी बनें। हमारा और डॉ. पल्लवी पटेल का साथ लोकसभा चुनाव तक सीमित नहीं है। यह सफर की शुरुआत है।
वाराणसी के बुनकर कॉलोनी के मैदान, नाटीइमली में पीडीएम न्याय मोर्चा की जनसभा में ओवैसी ने कहा मुख्तार अंसारी न्यायिक अभिरक्षा में मार दिए गए। वह शहीद हैं और ऐसे लोग कभी मरा नहीं करते, वो जिंदा रहते हैं। उन्हें बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की थी, मगर वह नाकाम रही। जो जुल्म करेगा, उससे कुदरत नाराज होती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने 40 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि हम पर आरोप लगाया जाता है कि हम बीजेपी के बी पार्टी हैं।
यदि हम बी पार्टी हैं तो अखिलेश यादव 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव और 2017 व 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा से क्यों हार गए? क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या योगी आदित्यनाथ से कोई डील कर रखी है? ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव का आधा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर चाय पीता है और वह हमसे कहते हैं कि जान दे दो।
पूर्व सांसद को हथकड़ी में गोली मारी जाती है। उनका एमएलए जेल चला जाता है। मदरसों के बंद कराने की बात आती है, मगर अखिलेश यादव की जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। वह बस इतना ही चाहते हैं कि भैया के लिए जान दो, पीछे चलो और दरी बिछाओ।
मोदी की एक ही गारंटी, मुसलमानों से नफरत…
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचे। वहां उनकी जुबान अपनी ओरिजिनल जुबान पर आ गई। उन्होंने बताया कि 17 करोड़ मुसलमान घुसपैठी हैं और वह ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। मोदी की एक ही गारंटी है मुसलमानों से नफरत…। दूसरी गारंटी है संविधान बदलना…। तीसरी गारंटी है गरीब और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करना।
उन्होंने कहा कि देश की पांच फीसदी जनता के पास देश की 60 फीसदी दौलत है। भाजपा को जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड दिया, उसे ठेके मिले। ओवैसी ने कहा कि 13 मई के बाद हम फिर आएंगे और जो गरीबों का खून पीते हैं उन जालिमों के खिलाफ जनता को फिर से आगाह करेंगे।
पिछड़ों के आरक्षण और मुसलमानों पर अखिलेश कुछ बोल नहीं पाते
ओवैसी ने कहा कि पिछड़ों और मुसलमानों के बारे में कुछ पूछने पर अखिलेश यादव कुछ बोल नहीं पाते हैं। मुरादाबाद से उन्होंने एचटी हसन को टिकट सिर्फ इसलिए नहीं दिया ताकि वह दोबारा जीत कर मजबूत न हो जाएं।
सपा या कांग्रेस ने कभी हम लोगों के साथ न्याय नहीं किया। हमने तीन तलाक और सीएए का खुलकर विरोध किया। हम यूपी की राजनीति के एक बड़े तबके के लिए एक विकल्प लेकर आए हैं। सपा और भाजपा से छुटकारा पाना है तो पीडीएम न्याय मोर्चा को मजबूत करना होगा।