अजमेरी होटल में सिलेंडर में लगी आग से सड़क पर खड़ी दो बाइक व एक स्कूटी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाई। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर लोगों से जानकारी की। सदर कोतवाली के मोहल्ला बजरिया मछली बाजार स्थित अजमेरी होटल पर बुधवार को बावर्ची खाना बना रहे थे। अचानक लीकेज सिलिंडर में आग लग गई।
कोतवाली गुरसहायगंज के कस्बा निवासी बावर्ची अरबाज ने लीकेज सिलिंडर को होटल से निकालकर दुकान के बाहर फेंक दिया। दुकान के बाहर गांव जसपुरापुर सरैया निवासी मोहम्मद शकील, मोहल्ला मोहसिन टोला निवासी आमिर की दो बाइकें, मोहल्ला कागजियाना निवासी जीशान की स्कूटी खड़ी थी। सिलिंडर की आग से तीनों वाहन धू-धू करके जलने लगे।
स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप को चलाकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। आग में दोनों बाइक व स्कूटी जलकर राख हो गईं। जानकारी पर चौकी इंचार्ज मोहम्मद तौकीर मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। मोहम्मद तौकीर ने बताया कि आग से दो बाइक व एक स्कूटी जल गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।