नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या उपकप्तान हैं। हालांकि, केएल राहुल टीम से बाहर हैं, जबकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर हैं। रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल होंगे, रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे।
बता दें कि इस साल 1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों की घोषणा के लिए अंतिम तारीख 1 मई तय कर रखी है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं।
भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा, इसके बाद 09 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।