बीते वर्ष 150 से 170 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाली अरहर दाल अब 100 रुपये के नीचे आ गई है। बुधवार को थोक मंडी में सर्वाधिक बिकने वाली अरहर दाल का रेट घटकर 98 रुपये प्रति किलो हो गया। वहीं, उच्च गुणवत्ता वाली अरहर दाल भी 107 रुपये से घटकर 103.50 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, यानी 3.50 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।
कारोबारियों के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में इस साल अरहर की पैदावार अच्छी रही है, जिससे दामों में यह तेज गिरावट आई है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में अरहर दाल के दाम और कम हो सकते हैं। पांडेयगंज मंडी के थोक व्यापारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि महज तीन दिन पहले जो दाल 107 रुपये किलो थी, वह अब 103.50 रुपये हो चुकी है। वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली अरहर दाल का दाम 100 रुपये से घटकर 98 रुपये किलो हो गया है। छिलके वाली दाल की कीमत भी 85 से घटकर 82 रुपये प्रति किलो हो गई है।
उद्यमी भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि कारोबारी हैरान हैं कि जो दाल पिछले साल 150 रुपये किलो थी, वह अब 98 रुपये किलो हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल तक सबसे ज्यादा बिकने वाली अरहर दाल 52 रुपये और अव्वल गुणवत्ता वाली दाल 62.50 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
छोला हुआ महंगा, 4 दिन में 4 रुपये की बढ़त
मंडियों में ज्यादातर दालों की कीमतें स्थिर हैं। दूसरी ओर, काबुली चना (छोला) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते चार दिनों में छोला प्रति दिन एक रुपये की दर से महंगा हुआ है। बुधवार को थोक बाजार में छोला 92 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि चार दिन पहले यह 88 रुपये किलो था।
एक नजर में खुदरा रेट
दाल रेट प्रति किलो पुखराज (अव्वल) 115 सूरजमुखी (मध्यम) 110 छिलके वाली दाल 90 (नोट : बुधवार को जो दाल सस्ती हुई है, उसके रेट अभी बाजार में सस्ते नहीं हुए हैं)