अमेठी। आखिरकार राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन फाइल कर दिया है। चर्चा थी कि वह एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे पर उनकी जगह सोनिया गांधी के करीबी केएल शर्मा को टिकट दे दिया गया।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने इसको लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अमेठी में कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान लिया है।
गांधी परिवार का अमेठी से नामांकन ना करना इस बात का संकेत कर रहा है। यदि उन्हें जीत की कोई गुंजाइश लगती तो राहुल गांधी स्वयं यहां से चुनाव लड़ते।
स्मृति ईरानी ने शुकवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मेहमानों का अमेठी में स्वागत है। हम मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नही रखेंगे। यह तो पहले से देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वायनाड में चुनाव हो जाने के बाद गांधी परिवार कोई नई सीट चुनेगा, वही हुआ। पिछले पांच सालों में दो साल कोरोना में बीत गए। बचे तीन सालों में हमने जो विकास किया, उससे अमेठी की जनता लाभान्वित हुई है।
बंगाल की जनसभा में मोदी ने भी बोला हमला
बता दें कि राहुल गांधी के रायबरेली से उम्मीदवार बनने पर पीएम मोदी ने भी हमला बोला है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित जनसभा में मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से इतना डर गए हैं कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं।
ये लोग घूम घूमकर सबको कहते हैं कि डरो मत। मैं भी इनसे यही कहूंगा-अरे डरो मत। भागो मत। गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग होनी है।