सुल्तानपुर से आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में बीते दिनों चलती बस से जेवरातों से भरा बैग गायब होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले गैर जनपद के रहने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी गया लाखों का जेवरात और बेचे गए जेवरात का करीब पौने दो लाख रुपए और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है।
दरअसल बस्ती जिले के हरैया गांव के रहने वाले राहुल त्रिपाठी सर्राफा व्यवसाय का कार्य करते हैं। बीते 1 मई को वे पूर्वांचल एक्सप्रेस से अंबेडकर नगर जा रहे थे लेकिन सुल्तानपुर में अचानक कार्य के चलते वे कूरेभार के पास उतर लिए। इस दौरान उनका जेवरातों से भरा बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन उन्होंने कूरेभार पुलिस को सूचना दी।
राहुल की माने तो उस बैग में करीब 15 लाख के जेवरात थे। बहरहाल राहुल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वत टीम को भी लगाया गया। जिसके बाद सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से आज सुबह पुलिस ने कूरेभार के मुजेस अंदर पास के पास घटना में शामिल 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से चोरी गए लाखों के जेवरात और जेवरात बेच कर इक्कठे किए गए करीब एक लाख 74 हजार रुपए कैश और तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिर चोरों में मोहम्मद सोनू प्रयागराज का रहने वाला है जबकि, अंकुर उपाध्याय, रुद्र सिंह और धर्मेंद्र सोनी पड़ोसी जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं। फिलहाल इन चारों को पुलिस जेल भेज रही है।