मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित चुनावी सभा के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग इतने डरे हुए हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है।
इंडिया गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान सामने आ रहे हैं। कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, पहना देंगे। पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ये देश का चुनाव है, हिंदुस्तान का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता है।
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम है। अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं।
PM मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने देश के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले रखी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले देश का परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि चौथे चरण में भाजपा-एनडीए की आंधी चल रही, जंगलराज वाले चारों खाने चित होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर नक्सलवाद का दंश झेलता था, पहले की सरकारें इन्हें पालती थीं और आपके खिलाफ इस्तेमाल करती थीं। अब नक्सल प्रभावित जिले घटे हैं, इससे उद्योग स्थापित हो रहे, निवेश आ रहा है।
‘अबकी बार 400 पार’… सिर्फ एक नारा नहीं, हकीकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार ने बिहार में किसानों को 22 हजार करोड़ दिए। गांवों में आए इस पैसे से बिहार की अर्थव्यवस्था दौड़ने लगी है।
उन्होंने कहा कि मछली पालन से जुड़े लोग हमारी प्राथमिकता हैं। पहली बार मछुआरों के लिए विशेष मंत्रालय बनाया। मत्स्य संपदा योजना से हजारों करोड़ की मदद दी। मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 60 हजार सीएससी चल रहे, इससे नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने लाखों नौकरियां दीं, केंद्रीय संगठनों में कागजी प्रक्रिया ठीक कर एक साल में 10 लाख नौकरियों की ताकत पैदा की।