नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 9 विकेट 125 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सर्वाधिक 36 रन अयान खान ने बनाए। इसके बाद मेहरन खान ने 27 रन बनाकर संघर्ष किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए।
इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ट्रेविस हेड 12 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, कप्तान मिचेल मार्श ने 14 रन का योगदान दिया। ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए स्टोइनिस और वॉर्नर के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। ओमान की तरफ से मेहरन को दो विकेट मिले और बिलाल और कलीमुल्लाह को एक-एक विकेट मिले। ओमान को बड़ा उलटफेर करना है तो उसे 165 रन बनाने होंगे।
ओमान : कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।