नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। यहां से राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी।
21 मार्च को हुई थी दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी
बता दें कि आबकारी मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को 2 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। तब से वह हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
अंतरिम जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
इससे पहले अदालत ने केजरीवाल की सात दिनों की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा थी कि चुनाव के दौरान केजरीवाल के द्वारा किए गए व्यापक प्रचार से पता चलता है कि उन्हें कोई गंभीर या जानलेवा बीमारी नहीं है, जिससे उन्हें पीएमएलए के तहत जमानत मिल सके।
अदालत ने यह भी कहा था कि मधुमेह या यहां तक कि टाइप-2 मधुमेह को इतनी गंभीर बीमारी नहीं कहा जा सकता कि केजरीवाल को राहत दी जा सके।