नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। ईडी ने हाई कोर्ट से अपील की है कि तुरंत सुनवाई करते हुए निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी जाए।
हाई कोर्ट ईडी की याचिका पर सुनवाई को सहमत हो गई है। यदि हाई कोर्ट जमानत पर स्टे लगाती है तो केजरीवाल जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे। जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की हाई कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई करने जा रही है। केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी भी कोर्ट में मौजूद हैं।
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज न्याय बिंदु ने कल जमानत दी थी।
आदेश पारित होने के बाद ईडी ने जमानत को हाई कोर्ट में चुनौती देने की दलील देते हुए विशेष अदालत से अनुरोध किया कि जमानत बॉन्ड पर साइन को 48 घंटे के लिए टाला जा सकता है लेकिन जज न्याय बिंदु ने ईडी की इस गुहार को ठुकराते हुए आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि जमानत बॉन्ड शुक्रवार को ड्यूटी जज के सामने पेश किया जा सकता है।