नई दिल्ली। ICC ने भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की T20I सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी की। हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
इस सीरीज के बाद उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। ICC की T20I रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। उनके अलावा टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी ICC की रैंकिंग में फायदा हुआ।
शुभमन गिल ने लगाई 36 स्थान की लंबी छलांग
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20I सीरीज के बाद आईसीसी T20I रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की छलांग लगाई। शुभमन गिल आईसीसी T20I बैटिंग रैंकिंग में 37वें पायदान पर पहुंचे है।
इसके साथ ही गिल भारत की तरफ से चौथे हाइएस्ट प्लेयर बने है, जिन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा टी20I रैंकिंग में 42वें स्थान पर है, जबकि विराट कोहली 51वें पायदान पर है। इन दोनों ही दिग्गज ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 से विदाई ले ली।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ने पांच मैचों की T20I सीरीज में 125 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। पहले दो T20I मैच को मिस करने के बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की। जायस्वाल ने चौथे T20I मैच में नाबाद 93 रन की पारी खेली और तीन मैचों में 141 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 रन रहा।
मुकेश और सुंदर को हुआ फायदा
जिम्बाब्वे पेसर मुझरबानी को आईसीसी T20I बॉलिंग रैंकिंग ने 11 स्थान की छलांग गाई और वह अभी 44वें पायदान पर मौजूद है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 36 स्थान की छलांग लगाई और वह 46वें पायदान पर पहुंच गए।
मुकेश कुमार ने आईसीसी T20I गेंदबाजी रैंकिंग में 21 स्थान की छलांग लगाई और वह 73वें पायदान पर है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद T20I बॉलिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर है। वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीसरा स्थान पर है।