फिरोजाबाद के टूंडला में प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या करने का प्रयास किया। घटना को देख ग्रामीण दौड़े तो आरोपी मरणासन्न हालत में उसे छोड़कर भागे। इस बीच दो हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को गंभीर हालत में आगरा भेजा गया है।
यहां का है मामला
मामला थाना टूंडला के गांव चुल्हावली का है। गांव निवासी 34 वर्षीय विजय चूड़ी का कारोबार करता है। परिजनों और पुलिस के मुताबिक करीब15 साल पहले विजय की शादी पूनम के साथ हुई थी। प्रेम संबंधों के चलते दिवाली पर मायके गई विजय की पत्नी पूनम तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी सूरज जाटव निवासी चुल्हावली के साथ चली गई थी। चार-पांच दिन पूर्व ही पत्नी विजय और बच्चों के पास लौट आई थी।
इसलिए बनाई खौफनाक योजना
प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे विजय को अपने रास्ते से हटाने के लिए सूरज ने खौफनाक योजना बना ली। मंगलवार को उसने अपने साथी ओगेंद्र उर्फ़ ओके और एक अन्य साथी के साथ विजय पर धारदार हथियार से थाना नगला सिंघी के गांव बनकट के निकट उस समय हमला कर दिया, जब वह चूड़ी का माल लेकर फ़िरोज़ाबाद जा रहा था।
ग्रामीणों ने प्रेमी और साथी को दबोचा
मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे हुई इस घटना को खेतों पर कार्य कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो वे शोर मचाते हुए वहां दौड़े। ग्रामीणों ने सूरज और उसके साथी ओके को पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस को बुलाते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर गंभीर रूप से घायल पड़े विजय को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रमित कुमार ने बताया यह घायल विजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते युवक की हत्या का प्रयास किया गया है, दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।