कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के 19 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता पुलिस ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया पर आए फीडबैक से हुई है।’ पुलिस ने लोगों की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
19 arrests so far in RG Kar hospital vandalism. Five of them were identified by social media feedback. If you recognise any of the suspects from our earlier posts, kindly inform us. Thank you for your support & trust. pic.twitter.com/zyY4sOgjBi
— Kolkata Police (@KolkataPolice) August 16, 2024
दूसरी ओर, इस वीभत्स हत्याकांड को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हड़ताल का एलान कर दिया है। इससे पहले कोलकाजा के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में रेजीडेंट डॉक्टर्स के संघ (FORDA) ने अपनी हड़ताल फिर से शुरू करने का एलान किया था।
आईएमए के मुताबिक, शनिवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने की घोषणा की है। सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी।
सिलीगुड़ी में आज बंद
आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या और उसके बाद प्रदर्शनकारियों की रैली के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सिलीगुड़ी में बंद रखा गया है। सिलीगुड़ी में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
अमृतसर व भोपाल में भी डॉक्टर्स ने किया विरोध प्रदर्शन
अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल में भी गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने कोलकाता की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया।