नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पोलैंड के लिए रवाना हुए। पोलैंड के बाद पीएम मोदी यूक्रेन भी जाएंगे। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है।
वारसॉ में पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 और 22 अगस्त को वहां रुकेंगे।
I will be visiting Ukraine at the invitation of President @ZelenskyyUa. This visit will be an opportunity to build on the earlier discussions with him and deepening the India-Ukraine friendship. We will also share perspectives on the peaceful resolution of the ongoing Ukraine…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद 23 अगस्त को वो यूक्रेन जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। पिछली बार 14 जून 2024 को दोनों नेताओं के बीच इटली में हुए जी7 समिट में मुलाकात हुई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच युद्ध समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी ने अलग-अलग मंचों से कहा है कि बातचीत के जरिए ही रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकाला जा सकता है। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की थी। उस समय जेलेंस्की ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात की काफी आलोचना की थी।