चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने नई दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की।
मुलाकात के बाद खरगे ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा’। मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे लिखा कि हमें आप दोनों पर गर्व है।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें (भाजपा) पत्र भेजा था,
भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया। जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। हम मज़बूती से लड़ेंगे।
विनेश ने कहा कि मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो कांग्रेस और मैं आपके साथ होंगे और मैं आपको निश्चित रूप से आश्वस्त कर सकती हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे।
विनेश फोगाट ने कहा कि लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है। मामला अभी कोर्ट में है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। आज जो नया मंच मिल रहा है, उसके साथ हम काम करेंगे देश की सेवा के लिए, जिस तरह से हमने अपना खेल दिल से खेला, हम अपने लोगों के लिए काम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
विनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और ‘सड़क से संसद’ तक लड़ने के लिए तैयार है।
कांग्रेस ज्वाइन करने पर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं देश की बेटियों के लिए आवाज उठाऊंगी। बुरे वक्त में पता चलता है कि आपके साथ कौन हैं और कौन नहीं। जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी ने हमारा साथ नहीं दिया था पर आज मैं एक नई शुरुआत कर रही हूं।
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और एआईसीसी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे।
दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ मंच पर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के साथ मौजूद हैं।
रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
इससे पूर्व विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।