मुंबई। साल 2022 में रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ब्रह्मास्त्र 2 जल्द ही आएगा।
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी की एक तस्वीर साझा की है, जिससे साफ हो रहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब दर्शक फिर से एक बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शआनदार जोड़ी को एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में देख सकेंगे।