पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पास दो बार गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर आए। प्रदेश की राजनीति में नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो गया है। वहीं तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू का भी करारा जवाब आ गया है।
पिता रहे अंधेरा में, बेटा बने पावर हाउस: जेडीयू
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एक बयान देते हुए कहावत कही। नीरज कुमार ने कहा कि ‘पिता रहे अंधेरा में, बेटा बने पावर हाउस’, प्रवचनकर्ता बन गए हैं बेटा तेजस्वी यादव। सच को कबूल करिए न।
लालू जी ने लोकसभा में RSS और भाजपा को दिया प्रमाण पत्र
29 दिसंबर 1989, नियम 193 के तहत आपके पिता लालू प्रसाद यादव जी ने आरएसएस और भाजपा को प्रमाण पत्र दिया। लोकसभा में बीजेपी और आरएसएस को बदनाम करने के लिए मैथिल ब्राह्मणों ने क्या-क्या किया, ये आपके पिता कह रहे हैं।
JDU ने लालू के 2015 वाला राज खोला
आपके पिता जी ने ‘दे दो राम दिला दो राम देने वाला सीता राम’की राजनीति किया है। हार में हल्दी हमने लगाया। 2015 में आपके पिता जी ने पहला फोन नीतीश कुमार जी को किया था। इसका वीडियो फुटेज भी हमारे पास है। कहिए तो दिखा देते हैं। अनर्गल बयानबाजी मत करिए।