भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर हैं। वह सुबह 10.50 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे जहां स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चारण मां जी के साथ कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला गड़कणा बस्ती पहुंचा।
भुवनेश्वर जनता मैदान सभा स्थल पहुंचा प्रधानमंत्री का काफिला, हुआ भव्य स्वागत
जनता मैदान में राज्यपाल रघुवर दास ने पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय पहन कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने श्रीमंदि की आकृति के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राज्यसभा एवं लोकसभा महिला सदस्यों ने प्रधानमंत्री को महाप्रसाद भेट की।
ओडिशा में पीएम मोदी की भावुक अपील
ओडिशा में पीएम मोदी ने जहां बच्चियों को अपना आशीर्वाद दिया वहीं महिलाओं से कई अहम मुद्दों पर सीधी बात की। उन्होंने इस दौरान एक भावुक अपील भी की। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग अपने मां के लिए एक-एक पौधे जरूर लगाएं और उसका जत्न करें।
गाडकण गांव की महिलाओं के साथ पीएम मोदी ने की सीधी बात
प्रधानमंत्री आवास योजना के हित धारक गाडकण गांव की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री ने सीधी बात की। इस अवसर पर गांव के लोगों ने दुपट्टा पहना कर जगन्नाथ महाप्रभु का फोटो चित्र देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने गृह प्रवेश के दौरान घर के अंदर पूजा घर में पहुंचे और वहां पर सबसे पहले पूजा की। परिवार के लोगों के साथ खीर खायी। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी भी उपस्थित रहे।