नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के लिए अच्छी खबर है। कभी यूजर्स की कमी से जूझ रही कंपनी से नए यूजर्स जुड़ने लगे हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में बीएसएनएल से करीब 30 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं।
दूसरी ओर प्राइवेट कंपनियों (जियो, एयरटेल और वीआई यानी वोडाफोन आइडिया) के यूजर्स की संख्या में कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक जहां बीएसएनएल के यूजर्स बढ़ रहे हैं, वहीं प्राइवेट कंपनियों के यूजर्स की संख्या में कमी आ रही है।
यूजर्स में बढ़ोतरी का कारण है बीएसएनएल के टैरिफ प्लान सस्ते होना। जुलाई की शुरुआत में प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान काफी महंगे किए थे। इनकी कीमत 11 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल ने किसी भी प्रकार के टैरिफ प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। इस कारण काफी यूजर्स ने अपने नंबर प्राइवेट कंपनियों से बीएसएनएल में पोर्ट करा लिए।
एक्टिव यूजर्स के मामले में भी आगे
बीएसएनएल ने एक्टिव यूजर्स के मामले में भी तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। बीएसएनएल के जुलाई में 2.91 मिलियन ग्राहक बढ़कर 49.49 मिलियन हो गए। वहीं VI ने 3.03 मिलियन, एयरटेल ने 1.17 मिलियन और जियो ने 210,000 एक्टिव यूजर्स खो दिए।
यूजर्स को जल्दी मिलेगा 5जी नेटवर्क
BSNL अभी अपने यूजर्स को 5जी सेवाएं नहीं देता है। इसके लिए यह कंपनी तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने अपने नए 4जी प्लान पेश किए हैं। बीएसएनएल ने मार्च 2025 तक पूरे भारत में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है।
इसके बाद 6 से 8 महीनों के अंदर ही कंपनी 5G सेवाएं भी शुरू कर देगी। सरकार ने बीएसएनएल के लिए 2025 के अंत तक 25 फीसदी ग्राहक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य भी तय किया है।