महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी ही बहन के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी महिला ने अपनी बहन के घर से 24.42 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
खाली घर में की चोरी
एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई निवासी आरोपी को 31 अगस्त को मुंब्रा इलाके में एक घर से गिरफ्तार किया गया। महिला को चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता अपने घर में ताला लगाकर अपनी मां से मिलने गई थी, तभी किसी ने कथित तौर पर डुप्लीकेट चाबी से ताला खोल कर फ्लैट में प्रवेश किया और 24.42 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गया।’’
आठ घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने कहा कि चूंकि जबरन प्रवेश का कोई संकेत नहीं था, इसलिए पुलिस को संदेह हुआ कि यह अपराध शिकायतकर्ता के किसी परिचित ने किया है। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल फोन डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आठ घंटे के भीतर आरोपी तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने शुरुआत में टीम को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। इस तरह से पुलिस ने अपनी बहन के घर में ही चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया।