पडरौना। उप्र के कुशीनगर जनपद के विशुनुपरा के एक गांव से सात दिन पूर्व समुदाय विशेष के युवक द्वारा हिंदू युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई। प्रेम जाल में फंसाकर जो युवक युवती को साथ ले गया था, उसी ने जबरन उसका मतांतरण कराया। सात दिन तक दुष्कर्म करता रहा।
मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस ने जब आरोपित को विशुनपुरा थाने के गगलवा पुल के समीप से गुरुवार को पकड़ी तो पूरा मामला सामने आया।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि युवती की मां ने विशुनपुरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत दुदही के वार्ड तीन का रहने वाला नौसाद उर्फ नेसार 26 सितंबर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया है। उसको जान से मार भी सकता है।
इस पर ASP रितेश कुमार सिंह व सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा की देखरेख में टीम जांच व आरोपित की तलाश में जुट गई। इस दौरान पता चला कि आरोपित उसे भगाकर ले गया और उसका मतांतरण कराया। उसके साथ दुष्कर्म किया है। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है।
आरोपित को भेज दिया गया जेल
SP ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में विशुनपुरा थाना प्रभारी रामसहाय चौहान, दारोगा संतोष कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक ललिता वर्मा आदि उपस्थित रहे।