श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। मतगणना शुरू हो चुकी है। काउटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुरुआती रुझानों में नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। 5 विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी। तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस-नेकां, पीडीपी सहित कई राजनीतिक दलों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला।
उधमपुर की 3 सीटों पर भाजपा के जीत के आसार
उधमपुर जिला की चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। जबकि उधमपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी आर एस पठनीय और आजाद उम्मीदवार पवन खजुरिया के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है। रामनगर में पवन खजुरिया 1200 से अधिक कुछ वोट से आगे चल रहे हैं।
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा- लोगों का फैसला स्वीकार
श्रीगुफवारा-बिजबेहारा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। वह पीछे चल रही हैं।
रविंदर रैना 9 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना चौथे राउंड की गिनती के बाद नौशेरा से 9661 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
जनता का फैसला स्वीकार होगा- आशीष सूद
विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा कि जनता का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
सांबा जिले की तीन सीटों पर भाजपा आगे
रामगढ़ से भाजपा उम्मीदवार डीके मन्याल करीब 6500 वोटों से आगे।
सांबा से भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया 15 हजार वोटों से आगे।
विजयपुर से भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश गंगा करीब 7300 वोटों से आगे।