लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने अवधेश सिंह के साथ मारपीट की। इस दौरान पुलिस बीच-बचाव की कोशिश करती रही। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) खीरी ने बताया कि लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव के डेलिगेट्स का नामांकन चल रहा था। इस दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।
लखीमपुर में पुलिस के सामने सदर विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। मतदाता सूची फाड़ने पर योगेश ने आपत्ति जताई थी।
लखीमपुर में पुलिस के सामने सदर विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ।
मतदाता सूची फाड़ने पर योगेश ने आपत्ति जताई थी।#Lakhimpur pic.twitter.com/WDWcClUiDh
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) October 9, 2024
क्या है मामला?
लखीमपुर की अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है। बुधवार से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के दिन दो पक्षों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
यहां पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा के समर्थकों के बीच जबरदस्त हाथापाई हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही नामांकन प्रक्रिया में दोनों पक्षों की ओर से नामांकन प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं।
कई थानों की फोर्स यहां मौके पर तैनात कर दी गई है। हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। आज शाम 5:00 बजे तक होने वाली नामांकन प्रक्रिया में के बाद यह तय किया जा सकेगा की कितने प्रत्याशी अध्यक्ष और डेलीगेट पद के लिए मैदान में होंगे। फिलहाल यहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।