बहराइच। बहराइच में पिछले 24 घंटे से जारी हिंसा के दौर के बीच योगी सरकार ने सख्त रूख लेना शुरू कर दिया है। इस बीच लखनऊ से गृह सचिव संजीव गुप्ता के साथ ही ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी बहराइच पहुंचे।
इस बीच अमिताश यश का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर उग्र भीड़ पर ऐक्शन की बात करते दिखाई पड़ रहे हैं। एक हाथ में चश्मा और दूसरे में सरकारी पिस्टल हाथ में लेकर वह मातहत पुलिसकर्मियों से कहते सुनाई पड़ रहे हैं- मारो सालों को।
गौरतलब है कि बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसा के बाद से सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है। महसी तहसील के महाराजगंज बाजार में हिंसा के बीच एक युवक की मौत के बाद से भीड़ उग्र है। प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरकर खुद स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं।
एडीजी अमिताभ यश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दंगाइयों से मोर्चा लेते पुलिसकर्मियों के बीच अचानक से पहुंचे अमिताभ ने एक हाथ में पिस्टल लेकर ललकारना शुरू किया।
एक हाथ में मोबाइल और चश्मा और दूसरे में पिस्टल ताने एडीजी ने आदेश देते हुए कहा कि बढ़ो और मारो सालों को। बता दें कि घटना के बाद से ही पुलिस फोर्स सड़क पर उतरकर दंगाइयों को कंट्रोल करने में जुटी है।
फायरिंग में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्र की शव यात्रा में शामिल लोगों ने कई गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी। ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए।
विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। डीएम मोनिका रानी ने कहा, “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिए, जिसके बाद वह बहराइच पहुंचे।
बहराइच पहुंचते ही अमिताभ यश एक्शन में आ गए और पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा। एसटीएफ चीफ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।