पकवाइनार। उप्र के कुशीनगर जनपद के समीप फोरलेन स्थित पकवाइनार में आज बुधवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले तीन युवकों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा।
वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाई में जुटी है। कसया के पकवाइनार डुमरी निवासी 19 वर्षीय अमन कुमार व 19 वर्षीय साहिल एवं पिपरी निवासी 18 वर्षीय अंशु गुप्ता मित्र थे। तीनों साथी प्रति दिन सुबह टहलते थे। रोज की भांति वह तीनों सुबह पांच बजे फोरलेन के दक्षिणी सर्विस लेन में टहल रहे थे।
यश होटल के समीप पहुंचे थे कि कसया की ओर से आई स्कार्पियो उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई। हिरनापुर गांव के समीप जाकर चालक वाहन सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। इस भीषण दुर्घटना में अमन व अंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
गंभीर रूप से घायल साहिल पटेल को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। घटना घटित होते ही मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। दुर्घटना के शिकार युवकों के परिवार में कोहराम मच गया।
तीनों कक्षा 9वीं के छात्र थे। मृतक साहिल अकेला पुत्र था, जबकि अंशु के पिता स्व. मुन्नवर गुप्ता की भी दो वर्ष पूर्व इसी तरह सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ल ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी पुलिस के कब्जे में है। चालक फरार हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।