अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक बार फिर हॉस्टल के मेन्यू पर माहौल गरमाता जा रहा है। नवरात्रि के मौके पर हिंदू छात्रों के लिए शाकाहारी भोजन की मांग की गई है। छात्रों की तरफ से लेटर लिखा गया है, जिसमें ये कहा गया है कि जैसे रमजान में रोजा रखने वाले छात्रों को हॉस्टल में इफ्तार और सहरी के लिए अलग व्यवस्थाएं की जाती हैं। वैसे ही नवरात्रि पर व्रत रखने वाले छात्रों के लिए भी स्पेशल व्यवस्था होनी चाहिए। यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में हिंदू छात्र हैं, जो नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं। इसलिए उनका भोजन प्रबंधन अलग होना चाहिए।
छात्रों की तरफ से नॉनवेज और वेज भोजन अलग-अलग पकाने की मांग की गई है। एएमयू के लॉ डिपार्टमेंट के छात्र अखिल कौशल ने प्रॉक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया है और कहा कि यूनिवर्सिटी में नॉनवेज और वेज दोनों तरह का भोजन पकाया जाता है, लेकिन कई बार ये शिकायतें आई हैं कि भोजन एक साथ ही पकाया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हिंदू छात्रों की आस्था को देखते हुए अलग अलग इंतजाम किया जाए। खासकर भोजन पकाने वाले रसोइयों को भी हिदायत दी जाए कि वो साफ सफाई का ध्यान जरूर रखें।
पहले भी चर्चा में रहे हैं अखिल
एएमयू के लॉ के छात्र अखिल कौशल पहले भी हिंदू त्योहारों को लेकर चर्चा में रहे हैं। यूनिवर्सिटी के अंदर होली खेलने की अनुमति मांगी थी और अब नवरात्रि पर हॉस्टल के अंदर छात्रों के लिए शाकाहारी खाने के इंतजाम की मांग की है। अखिल ने कहा कि कैंपस में 1 हजार से ज्यादा छात्र हैं और भोजन पकाने वाले मैक्सिमम स्टाफ मुस्लिम हैं। इसलिए सभी स्टाफ को यूनिवर्सिटी प्रशासन निर्देश जारी करे कि हिंदूओं की आस्था से कोई खिलवाड़ ना हो।
हिंदू छात्रों की मांग कैंपस में हिंदू छात्रों को वेज खाना उपलब्ध कराएं नॉनवेज और वेज भोजन अलग-अलग पकाएं जैसे रमजान में इफ्तार-सहरी, वैसे ही नवरात्रि में फलाहार मिले व्रत रखने वाले छात्रों के लिए स्पेशल इंतजाम करें अलग बर्तन में शाकाहारी भोजन बनाएं
ज्यादातर स्टाफ मुस्लिम, ऐसे में दिशा निर्देश जारी हो
हिंदू छात्रों की आस्था का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई करें डिप्टी प्रॉक्टर का बयान इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन मिला है और इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसी भी तरह से भावनाएं आहत ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। प्रोफेसर हसमत अली खान ने बताया है कि वीसी के नाम उनको ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में नवरात्रि के दौरान हिन्दू छात्रों के लिए खाने की मांग की थी तो हमने डीएसडब्ल्यू से आग्रह किया सभी प्रवोस्ट को दिशा निर्देश जारी करें कि नवरात्रि के दौरान जिस तरीके से हिन्दू छात्रों को खाना चाहिए वो खाना मुहैया कराया जाए और अन्य चीजों को अवॉइड किया जाए और खाने का मेंन्यू हिन्दू छात्रों की सहमति से तैयार हो ताकि किसी की भावना आहत ना हो।

