मुंबई। अजय देवगन करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप यूनिवर्स की धांसू फिल्म है। इस फिल्म में बुराई और अच्छाई का कहानी को रामायण के पात्रों से जोड़ा गया है। इस कहानी का रावण जुबैर हफीज यानी अर्जुन कपूर हैं।
रोहित शेट्टी की इस फिल्म में हमेशा की तरह एक्शन और स्टंट की भरमार है। एक्शन फिल्मों के फैन्स के लिए ये तगड़ी मूवी है, जिसमें दीपिका पादुकोण भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी हैं।
‘सिंघम अगेन’ की कमाई तीन दिनों में 117.91 करोड़
इस फिल्म ने पहले दिन यानी 1 नवंबर को सबसे धांसू ओपनिंग की। हालांकि, ऐसा नहीं था कि ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी हो। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन भी लगभग इतनी ही कमाई की है।
फिल्म ने शनिवार को 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया। अब रविवार को ये आंकड़ा करीब 31.91 करोड़ के आसपास रहा, जो कि पिछले दो दिनों की तुलना में कम है। इसी के साथ ये फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने कुल मिलाकर 117.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दो दिनों में केवल विदेशी मार्केट में 22.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। वर्ल्डवाइड ये फिल्म दो ही दिनों में 125.20 करोड़ की कमाई करने में सफल रही।
बताते चलें कि ये फिल्म करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है। इस लिहाज से फिल्म को अपनी लागत वसूलने के लिए कम से कम दो बफ्ते डबल डिजिट में और अच्छी कमाई करनी होगी।