अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या दीपावली के तीन दिन बाद भी कम नहीं हुई। रविवार को भी दिन भर रामजन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही।
दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से पुलिसकर्मियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ा और दर्शन पथ पर थोड़ी-थोड़ी देर उन्हें रोकना पड़ा। आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह भर में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है।
इनके अलावा चार हजार से अधिक विशिष्टजन भी राम मंदिर में पहुंचे। रामनगरी में दीपोत्सव के आठवें संस्करण का आयोजन और राम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली मनाए जाने के कारण हर कोई इस उत्सव का सहभागी बनने को उत्सुक दिखा।
यही वजह रही कि तीन-चार दिन का अवकाश मिलने से अयोध्याधाम में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे। अयोध्या आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रुख राम मंदिर व हनुमानगढ़ी की ओर दिखा। इन्हीं दोनों स्थानों पर सर्वाधिक भीड़ रही।
शनिवार को तो राम मंदिर में कई दिनों बाद रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यही स्थिति रविवार को भी बनी रही। सुबह से ही रामजन्मभूमि पथ पर जन ज्वार दिखा। भीड़ अधिक होने से पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को लगेज स्कैनर प्वाइंट, यात्री सेवा केंद्र और डी-वन प्वाइंट पर कुछ-कुछ देर तक रोक कर राम मंदिर में भेजा।
अपराह्न 12:30 बजे से 1:30 बजे तक मंदिर के पट बंद होने के बाद भीड़ इतनी बढ़ी कि काफी देर तक लोगों को डी-वन प्वाइंट पर प्रतीक्षा करनी पड़ी। लगातार पांच दिन से भारी भीड़ उमड़ने के कारण रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी अत्यंत कड़ी रखी गई। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करते रहे और दिशा-निर्देश देते रहे।