मुंबई। हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन हो गया है। मशहूर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने इसकी सूचना अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा की है।
मिथुन और हेलेना का विवाह चार महीने ही टिक पाया था। हेलेना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ में एक खास किरदार निभाया था। लंबे समय से अमेरिका में ही रह रहीं हेलेना ने डेल्टा एयरलाइंस में नौकरी भी की।
बीती रात अपनी एक पोस्ट में उन्होंने अपनी तबियत ठीक न होने के बीत सोशल मीडिया पर लिखी थी, लेकिन चिकित्सकीय मदद न लेने के चलते उनका निधन हो गया है।
फैशन वर्ल्ड का चर्चित नाम थीं हेलेना
हेलेना भारतीय अमेरिकी अभिनेत्री थीं। 70 के दशक में हेलेना फैशन वर्ल्ड का जाना-माना नाम थीं। हेलेना का जन्म 1958 में हुआ। हेलेना के पिता तुर्की और मां एंग्लो इंडियन ईसाई थीं।
उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ गुजराती थिएटर में काफी काम किया। फिल्मों में काम करने से पहले करीब नौ साल उन्होंने गुजराती नाटक किए। हालांकि, इस क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्मों में अच्छे ऑफर न मिलने चलते उन्होंने काम नहीं किया। कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
हेलेना ने 1980 में पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जुदाई’ में काम किया। वे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ भी नजर आईं। इसमें उन्होंने लेडी हेलन नाम का एक खास किरदार निभाया।
इसके अलावा वे ‘दो गुलाब’, ‘आओ प्यार करें’ और ‘भाई आखिर भाई होता है’ जैसी फिल्मों में काम किया था। हेलेना यूं तो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकन उन्हें साइड रोल ही मिले। हेलेना ज्यादा समय तक बॉलीवुड में टिक नहीं पाईं और अचानक गायब हो गईं।
हेलेना के दोस्त ने कराई मिथुन से मुलाकात
हेलेना की निजी जिंदगी की बात करें तो वर्ष 1979 में उन्होंने मिथुन से शादी रचाई। लेकिन, चार महीने के अंदर ही रिश्ते में ऐसी दरार आई कि दोनों ने तलाक ले लिया।
उसी साल मिथुन ने योगिता बाली से शादी कर ली। हेलेना अमेरिका चली गईं। मिथुन और हेलेना की मुलाकात हेलेना के कथित बॉयफ्रेंड रहे जावेद खान ने कराई थी। दरअसल, हेलेना और जावेद कॉलेज में साथ थे। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब भी रहे।
कहा जाता है कि जावेद ने ही हेलेना और मिथुन को मिलवाया। मिथुन पहली ही मुलाकात में हेलेना को दिल दे बैठे। हेलेना को भी मिथुन पसंद आ गए। इसके बाद हेलेना ने जावेद से दूरी बना ली और मिथुन के साथ उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई।
एक-दूसरे के टूटे दिल का सहारा बने हेलेना-मिथुन
प्रेम कहानी अगले पड़ाव पर पहुंची तो हेलेना और मिथुन ने साल 1979 में शादी रचा ली।लेकिन, शादी के चार ही महीने में दोनों के बीच अलगाव हो गया। कहा जाता है कि हेलेना से शादी से पहले मिथुन का अफेयर एक्ट्रेस सारिका के साथ था।
सारिका से ब्रेकअप के बाद अब मिथुन को नए सहारे की तलाश थी। तभी उनकी मुलाकात हेलेना से हुई। वहीं, हेलेना का जावेद खान से ब्रेकअप हुआ था। दोनों साथ में समय बिताने लगे और बात शादी तक पहुंच गई।
मिथुन की जिंदगी में हुई योगिता बाली की एंट्री
मिथुन के साथ रिश्तों को लेकर एक इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था, ‘मिथुन सुबह 6 बजे से लेकर रात में सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे। वो हर दिन मुझसे मिलते थे। आखिरकार उन्होंने मुझे खुद से प्यार करने पर मजबूर कर दिया। फिर बिना किसी को बताए 1979 में हमने शादी कर ली।’
उस समय हेलेना की उम्र 21 साल थी। मिथुन भी फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन दोनों की शादी सिर्फ 4 महीने ही चल पाई। शादी के बाद ही मिथुन का दिल योगिता बाली पर आ चुका था।
इस वजह से हेलेना और मिथुन के बीच दूरियां आना शुरू हो गईं । साथ ही मिथुन हेलेना पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जावेद को लेकर काफी टॉन्ट मारते थे।
हेलेना का कहना था, ‘पूरे दिन में सिर्फ 4 घंटे ही मिथुन घर में रहते थे। मैं पूरा दिन घर पर उनका इंतजार करती थी। मीडिया में मिथुन और योगिता के अफेयर की बात आने से मुझे काफी धक्का लगा था।’