नोएडा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर प्राधिकरण दो नए अंडरपास झट्टा (16.900 किमी चैनेज पर) व सुल्तानपुर गांव (6.10 किमी चैनेज पर) के सामने बनाया जाएगा।
CEO डॉ. लोकेश एम से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) का परीक्षण कराने के लिए फाइल प्राधिकरण ने IIT रुड़की को भेजी थी, लेकिन झट्टा अंडरपास की फाइल IIT रुड़की से वापस आ गई है, जिसमें कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है।
परियोजना से लोगों का आवागमन होगा आसान
यह जानकारी प्राधिकरण एक सप्ताह में IIT को भेजने जा रहा है, जिसके बाद परियोजना को IIT से मंजूरी मिल जाएगी। इसके निर्माण के लिए जनवरी 2025 में प्राधिकरण टेंडर जारी करेगा। इस परियोजना से 30 आवासीय सेक्टर और 15 गांव के लोगों का आवागमन सुगम होगा।
अभी दोनों जगह बने हैं छोटे अंडरपास
बता दें कि परियोजना पर प्राधिकरण 237 करोड़ रुपये खर्च करेगा। अभी दोनों जगह छोटे अंडरपास बने है। यहां बड़े वाहन अटक जाते हैं, लंबा जाम लग जाता है। इसके पास ही चार लेन का बड़ा अंडरपास बनाया जाएगा। बड़े अंडरपास बनने से जाम की समस्या दूर हो जाएगी।
सोसायटी के लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे आसपास बसे गांव, सेक्टर व सोसायटी के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने की दिशा में प्राधिकरण ने अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है।
आने जाने के लिए शहरवासी एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल न करे। आसानी से इधर से उधर शहर में आ जा सके। इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर दो नए अंडरपास बनाने जा रहा है।
एक अंडरपास एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित सुल्तानपुर गांव और दूसरा झट्टा गांव पर तैयार किया जाएगा। परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) दिल्ली इंट्रीग्रेटेड मल्टी माडल ट्रांजिट (डीम्ट्स) तैयार की है।
जिसे प्राधिकरण की टेक्निकल आडिट सेल (TAC) से पास कर सीईओ की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद आईआईटी से वैट कराने के लिए भेजा गया था। मंजूरी मिलते ही योजना को धरातल पर उतरने का काम शुरू होगा।
नये बनने वाले दोनों अंडरपास की स्थिति
पहला झट्टा अंडरपास
एक्सप्रेस-वे पर 16.900 किमी चैनेज पर सेक्टर-145, 146 155 और 159 के बीच बनाया जाएगा।
प्रस्तावित लंबाई : 800 मीटर
अनुमानित लागत : 131 करोड़
लाभांवित होने वाले क्षेत्र : नवविकसित / विकासाधीन औद्योगिक सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 एवं समीपस्थ 9 ग्राम
दूसरा सुल्तानपुर गांव अंडरपास
एक्सप्रेस-वे पर 6.10 किमी चैनेज पर सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनेगा।
प्रस्तावित लंबाई : 731 मीटर
अनुमानित लागत: 106 करोड़
लाभांवित होने वाले क्षेत्र : सेक्टर-104, 105, 106, 107, 108, 110, 80, 81, 82, 83, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, फेस-2, NSEZ एवं 11 ग्राम